तीन दिवसीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता का समापन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर । पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। इस तीन दिवसीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता में प्रयागराज जोन के कुल छह जिलों के पुलिसकर्मियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में विभिन्न एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गईं। जिसमें 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 3000 मीटर दौड़, 5000 मीटर दौड़, 10000 मीटर दौड़, डकेथलान व मैराथन तथा लंबीकूद, ऊंची कूद, शाट पुट (गोला फेंक) रिले रेस सहित महिला एथलीट वर्ग में कुल 23 एवं पुरुष एथलीट वर्ग में कुल 23 प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। शनिवार को प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर विभिन्न इवेंट्स में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले पुलिसकर्मियों को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस तीन दिवसीय अंतरजनपदीय प्रयागराज जोन की पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर प्रतियोगिता में हमीरपुर की पुरुष एथलेटिक्स टीम प्रथम, जनपद प्रयागराज की पुरुष एथलेटिक्स टीम द्वितीय एवं जनपद हमीरपुर की महिला एथलेटिक्स टीम ने प्रथम स्थान व जनपद प्रयागराज की महिला एथलेटिक्स टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 