बेरी और कुपरा के गांव के लोगों ने बेतवा नदी में पुल बनवाने की मांग
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सोमवार को कई वर्षों से आवागमन की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में देते हुए बेरी और कुपरा गांव के बीच प्रस्तावित बेतवा नदी के पुल का शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग की है।
विकासखंड कुरारा के बेरी और विकासखंड सरीला के कुपरा गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में एकत्र होकर जमकर प्रदर्शन किया और वित्तीय वर्ष 2024-25 में नाबार्ड योजना के तहत प्रस्तावित ग्राम बेरी एवं ग्राम कुपरा के मध्य बेतवा नदी में बनने वाले पुल का शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते यदि पुल का निर्माण हो जाएगा तो ग्रामीणों को इसका काफी लाभ मिलेगा। पुल न बनने से बीते कई वर्षों से ग्रामीणों को नदी के सहारे पार करके एक गांव से दूसरे गांव जाना पड़ता है। ऐसे में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का मार्च माह अंतिम माह है। इसी माह पुल का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाए। ताकि किसी भी प्रकार की समस्या नहो। इस मौके पर सुरेश, अमर सिंह, ब्रह्मनारायण त्रिपाठी, अनिल कुमार, सोनेश पांडेय, रोहित कुमार, रज्जू, रामदास सविता, संदीप भार्गव, राजेश बाबू, सतीश कुमार, विनय भटनागर, अमित, गंगाप्रसाद, मुकेश द्विवेदी शामिल रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 