आजाद समाज पार्टी ने किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सोमवार को आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा।
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रामबाबू वर्मा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी श्यामसुंदर वर्मा, अनिकेत, आलोक राज, शारदा निषाद, शुभेंद्र कुमार धुरिया, हसन खान गोलू, शिवशंकर, रिंकू, सुमित, जगन्नाथ, जयपाल, पिंटू सिंह समेत तमाम लोगों ने आंबेडकर पार्क से पैदल मार्च निकाला और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कलेक्ट्रेट में डीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। संगठन के लोगों ने अलग अलग स्थानों में हो रही घटनाओं को लेकर विरोध जताया और सरकार की विफलता बताई। संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि मथुरा में हो रही ताबड़तोड़ घटनाओं से मथुरा जनपद समेत यूपी के गरीब कमजोर लोगों में भय व्याप्त है। बीते 28 फरवरी को भीम आर्मी चीफ एवं आजाद सम पार्टी कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर पुलिस की मौजूदगी में हमला कर दिया गया। गाड़ियों को तोड़ा गया। जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हुए। लेकिन पुलिस कुछ नही कर पाए। संगठन ने हो रही इन घटनाओं की निंदा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। इसके अलावा सिर्रेला थाना मांट में हुई घटना में मृतक के स्वजन को 25 लाख रुपये व गांव भगत सिंह नगलिया के घायलों को पांच-पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद किए जाने की भी मांग की।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 