सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुई प्रतियोगिता, बच्चे हुए पुरस्कृत
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। रविवार को मुख्यालय के विवेक नगर मोहल्ला स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बाल कल्याण समिति के तत्वावधान में प्रबुद्ध युवा भारती द्वारा कला, हिंदी सुलेख, अंग्रेजी सुलेख, निबंध, सामान्य ज्ञान, रंगोली एवं नृत्य प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं। जिसमें कक्षा शिशु से लेकर कक्षा 12 तक के लगभग 860 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कई विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए। जिन्होंने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें 25 छात्र/छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, 28 छात्र/छात्राओं ने द्वितीय तथा 28 छात्र /छात्राओं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत वर्मा एवं प्रबुद्ध युवाभारती के संरक्षक संजय गुप्ता, अध्यक्ष आदित्य कुमार गुप्ता, मंत्री लक्ष्मीकांत पुरवार, कोषाध्यक्ष सुनील चंद्र अग्रवाल का सराहनाय योगदान रहा। कार्यक्रम में मौजूद अतिथि आरती गुप्ता व मेघा अग्रवाल ने सभी प्रतिभागी बच्चों को उपहार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्था प्रमुख बृजकिशोर, श्रीमननारायण, रामकरण, काजल, साधना, पूजा सचान, अन्नपूर्णा आदि शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 