कुछेछा डिग्री कालेज में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का हुआ शुभारंभ
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष हमीरपुर कुलदीप निषाद ने क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ किया। जिसमें प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डा. वंदना कुमारी के संरक्षण में क्रीड़ा प्रभारी सुशील कुमार यादव के नेतृत्व में यह क्रीड़ा उत्सव प्रारंभ किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट करते हुए सलामी अतिथियों को सलामी दी। मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर तथा क्रीड़ा उत्सव की उद्घोषणा करते हुए खेलों में सभी प्रतिभागियों को निष्ठा और शालीनता की शपथ दिलाई। महाविद्यालय की छात्रा तनू के द्वारा मशाल दौड़ के बाद 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्र वर्ग में सोमेंद्र सिंह प्रथम, शंकर दयाल द्वितीय तथा सचिन यादव तृतीय रहे। 400 मीटर छात्रवर्ग दौड़ में सोमेंद्र प्रथम, सचिन यादव द्वितीय तथा पुरुषोत्तम तृतीय रहे। 400 मीटर छात्रा वर्ग में तनू प्रथम, पारुल द्वितीय तथा प्रीति तृतीय रहीं। इस मौके पर लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक तथा दौड़ प्रतियोगिताएं सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राध्यापक डा.आलोक कुमार ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षक संघ जिला इकाई हमीरपुर के अध्यक्ष महेंद्र यादव तथा राजकीय महाविद्यालय में तिंदवारी बांदा के प्राचार्य विनोद कुमार समेत कुछेछा डिग्री कालेज का समस्त स्टाफ व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 