आज रमज़ान मुबारक 1446 हिजरी का चांद देखने का एहतमाम करें

क़ाजी ए शहर कानपुर हाफिज़ मामूर अहमद जामई और मरकज़ी रूयते हिलाल कमेटी कानपुर की अपील
कानपुर चांद देखने का एहतमाम करना हमारा दीनी कर्त्व्य है, क्योंकि इस पर हमारी बहुत सारी दीनी इबादतों का आधार है। इन विचारों को क़ाज़ी ए शहर कानपुर हाफिज़ मामूर अहमद जामई ने करते हुए कहा कि इस्लामी सन् का पवित्र महीना रमज़ान मुबारक आने वाला है, इस लिये तमाम मुसलमानों से बतौर खास दरख्वास्त है कि वह आज दिनांक 29 शाबानुल मुअज्ज़म 1446 हिजरी मुताबिक़ 28 फरवरी 2025 बरोज़ जुमा को रमज़ान का चांद देखने का एहतमाम करें और चांद से संबन्धित जुमला शहादत व जानकारी मर्कज़ी रूयते हिलाल कमेटी कानपुर के कार्यालय पीली मस्जिद तोपखाना बाज़ार मेस्टन रोड में क़ाज़ी ए शहर हाफिज़ मामूर अहमद जामई, मर्कज़ी रूयते हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मुफ्ती इक़बाल अहमद क़ासमी और मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी को दें। क़ाज़ी ए शहर कानपुर हाफिज़ मामूर अहमद जामई ने बताया कि मग़रिब की नमाज़ के बाद चांद होने या ना होने की तस्दीक़ का बाक़ायदा ऐलान किया जाना है। इसके अलावा दिये जा रहे मोबाइल नम्बरों 9839610855, 9450120937, 9984181490 पर जानकारी दे सकते हैं।