वरिष्ठ अधिवक्ता शेष कुमार बाजपेयी इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब के लायर्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किये गये

इंटरनेशनल मीडिया प्रेस क्लब का लायर्स क्लब का कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता शेष कुमार बाजपेयी कों राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया गया। श्री वाजपेयी के अध्यक्ष पद पर मनोनयन होने की सूचना जैसे ही अधिवक्ताओं कों मिली लोगों में उत्साह का संचार हों गया और सभी अधिवक्ताओं में श्री वाजपेयी जी कों शुभकामनाएं देने की होड़ मच गयी। उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने मिष्ठान खिलाकर श्री वाजपेयी कों अध्यक्ष पद पर मनोनीत होने की बधाई व शुभकामनाएं दी। आज़ के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री एड,पंकज द्विवेदी एड ,विकास तिवारी एड ,राजगोपाल जायसवाल एड ,अनुपम पाण्डे एड,अभिषेक मिश्रा एड ,मुनेंद्र सिंह एड ,मोहित कुमार चौरसिया एड,अमर सिंह निषाद एड ,अभिलाष दीक्षित एड ,शशांक तिवारी एड,राजा मिश्रा एड,उमाशंकर त्यागी एडवोकेट सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।