भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी

भाजपा नेता जीत प्रताप सिंह ने महाशिवरात्रि के पावन पर्व के शुभ अवसर पर एवं तीरथराज प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के अंतिम पावन दिवस पर वरिष्ठजनों संग संगम में आस्था और श्रद्धा के साथ पुण्य स्नान किया। इस दिव्य अवसर पर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने और मोक्ष की कामना के साथ पवित्र जल में डुबकी लगाई, जिससे आत्मा को शुद्धि और आध्यात्मिक शांति प्राप्त हो सके एवं ईष्ट मित्र व सहयोगियों के लिए मंगल कामना की ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से तरुण खन्ना, महेन्द्र पांडेय , कमल तिवारी , अजय भदौरिया , बी के विश्वकर्मा , सुरेश गुप्ता , दिनेश सिंह , अरविंद रावत , टीकम सिंह , आकाश , अंकित , नितिन, अरविंद मौजूद रहे।