सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह में 12 जोड़ो ने चुना जीवन साथी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के गायत्री तपोभूमि में संगम सेवा ट्रस्ट ने सर्वजातीय सामूहिक विवाह में समारोह आयोजित कर बारह जोड़ों का विवाह संपन्न कराया। वर वधू एक दूसरे को वरमाला पहनकर जीवनसाथी चुना। निर्वाण पीठधीश्वर महंत स्वामी दिव्यांबर महाराज ने मौजूद रहकर वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया।
कस्बे की तपोभूमि में संगम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय प्रजापति ने शनिवार को सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कराया। इस समारोह में सीमा संग धरमू,नंदिनी संग प्रेम सिंह, शिवानी संग सौरभ, ममता संग राहुल, अनुराधा संग विपिन, आराधना संग विनय कुमार, पूनम संग नीरज,पूजा संग रामदेव, सावित्री संग दुर्गेश,कुसुम संग कंधीलाल,जागृति संग यश, सपना संग धर्मेंद्र का विवाह संपन्न कराया गया। सभी ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर जीवन साथी चुना। अमृतसर पंजाब से आए निर्वाण पीठधीश्वर महंत दिव्यांबर महाराज ने समारोह में मौजूद रहकर वर वधू को आशीर्वाद देते हुए उन्हें खुशहाल जीवन का शुभाशीष प्रदान किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजय प्रजापति,उपाध्यक्ष पवन ट्रेलर,गीता ओमर,रामनारायण कबीर आदि ने मौजूद रहकर वर वधू को घर गृहस्थी की सामग्री उपहार में देकर सम्मानपूर्वक विदा किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के परिजन मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 