वेतन न मिलने से परेशान कुरारा नगर पंचायत कर्मियों ने किया प्रदर्शन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। नगर पंचायत कुरारा के नियमित, संविदा व आउटसोर्स सफाई कर्मी व अन्य कर्मचारियों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए वेतन दिलाए जाने की मांग की है। कर्मियों ने कहा कि यदि उन्हें वेतन नही मिला तो यह काम बंदकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगें।
नगर पंचायत कुरारा के कर्मियों ने जिलाधिकारी दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते तीन माह से उनका वेतन नही मिल रहा है। जानकारी करने पर पता चला है कि नगर पंचायत कुरारा के पूर्व में अधिशाषी अधिकारी द्वारा अपना डोंगल न दिए जाने के कारण वेतन भुगतान नही किया गया व ईओ तीन माह से वेतन भुगतान किए जाने के लिए टरकाते रहे। बीते 30 जनवरी से ईओ चिकित्सीय अवकाश पर चले गए हैं तथा अभी तक कार्यालय ज्वाइन नही किया है। जिससे कर्मचारियों का वेतन नही मिल रहा है। ऐसे में कर्मचारियों का परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है। दुकानदार उधार सामग्री नही दे रहा है। इस मौके पर जगदीश, राजकुमार, अवधेश, संतोष, चिंतू, रामकुमार, मुकेश, अशोक कुमार, अनुरुद्ध, देवनारायण, महेश, सिद्धगोपाल, संतोष, रामविलास, भद्दी, रामफल, देवकुमार, वीरन, रामविलास समेत तमाम कर्मी मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 