राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह अभियान में किया जागरूक, बताए यातायात के नियम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के द्वारा जूनियर हाईस्कूल कुछेछा में नेहरू युवा केंद्र के वालिंटियर्स तथा हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं की सड़क सुरक्षा संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस मौके पर एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने नेहरू युवा केंद्र के वालिंटियर्स को सड़क सुरक्षा एवं रोड पर चलने की सावधानियां का व्यापक व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए कहा। उन्होंने हेलमेट, सीट बेल्ट की महत्ता तथा कोहरे में चलने की सावधानियां, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, नशे में वाहन न चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने के लिए कहा। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आपातकालीन चिकित्सा के संबंध में बताया। नेहरू युवा केंद्र की प्रभारी विष्णु प्रिया के द्वारा क्या करें क्या न करें के विषय में बताया गया। अंत में पीटोओ चंदन पांडेय ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। इसके पश्चात एचएच-34 पर वालिंटियर्स के द्वारा सड़क सुरक्षा के पंफलेट वितरण किए गए। इस दौरान एक 17 वर्ष के बाइक सवार किशोर को रोककर उनके साथ बैठी मां को यातायात नियमों के बारे में समझाया गया। इसके बाद बाइक पर बैठी उसकी दोनों बहनों को रोडवेज बस से सुमेरपुर भेजा गया। इसके अतिरिक्त चेकिंग के दौरान एक टैक्स बकाया ट्रक, एक बिना डीएल का आटो तथा एक तेज गति से जा रहा ट्रैक्टर कुल तीन वाहन सीज किए गए।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 