राज्य महिला आयोग ने जनसुनवाई कर सुनीं पीड़ित महिलाओं की समस्याएं
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम द्विवेदी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनसुनवाई कर उत्पीड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर कुल 17 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिनका प्राथमिकता के साथ निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस मौके पर महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिला उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारित किया जाए। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी जरूरतमंद /पात्र महिलाएं जिन्हें सरकार द्वारा उनके कल्याण एवं उत्थान के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी नहीं है उनको विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में आच्छादित करने के लिए तथा उनको योजनाओं के बारे में जानकारी दिए जाने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाएं। उन्होने उपस्थित महिलाओं/ बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क एवं आगंतुक कक्ष की स्थापना कर वहां महिला आरक्षी की डयूटी लगाई गई है। जहां पर कोई भी महिला/बालिका अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है। जिनकी शिकायत सुनकर तत्काल निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को आदेशित किया गया। इस मौके पर एसडीएम सदर पवनप्रकाश पाठक, सीओ मौदहा, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। जनसुनवाई के पश्चात सदस्य ने जिला कारागार का निरीक्षण कर वहां पर स्थित महिला बैरिक/महिला बंदी गृह को देखा तथा वहां दी जा रही सुविधाओं के बारे में महिला कैदियों से फीडबैक लिया तथा संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। तत्पश्चात उन्होंने महिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी तथा उसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। चिकित्सालय में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम भी मनाया गया।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट