ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों को दिलाई नशामुक्त की शपथ
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मानव कल्याण समिति के अखंड दुर्गा चालीसा पाठ के समापन पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख ने मुंडेरा के एक सैकड़ो ग्रामीणों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर शराब मांस का सेवन न करने का आह्वान किया।
सिमनौडी निवासी लालाराम यादव ने क्षेत्र के ग्राम मुंडेरा में चौबीस घंटे का अखंड दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन कराया था। बुधवार को समापन पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव ने मुंडेरा के एक सैकड़ा लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई और नशा एवं मांस से दूरी बनाने का आह्वान किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 