बसपा ने धूमधाम से मनाई पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन, बांटी मिठाई
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बसपा की ओर से बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन धूमधाम के साथ हमीरपुर के साईं कृपा गेस्ट हाउस में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झांसी मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी मुकेश अहिरवार रहे।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने बहुजन समाज पार्टी की सरकारी की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, बेरोजगार इस सरकार में परेशान घूम रहे हैं। झूठे वादों से जनता को गुमराह किया जा रहा है। कार्यक्रम में मौजूद विशिष्ट अतिथि रामफूल निषाद ने सभी पार्टी के जिले में हो रही जनता की परेशानी के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन निशात नबी पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया। इस मौके पर डा.जीतेंद्र सागर ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राघवेंद्र अहिरवार, मंडल प्रभारी ज्ञानबाबू वर्मा, बिहारीलाल, बच्चा, फरीद अहमद, हमीरपुर विधानसभा अध्यक्ष भानुप्रताप वर्मा, राठ विधानसभा अध्यक्ष सरविजय गौतम, जिला महासचिव गिरजाशंकर निषाद, भूपेंद्र कुशवाहा, प्रागीलाल अहिरवार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 