उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शिक्षकों को योजनाबद्ध ढंग से शिक्षण कार्य करने हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद द्वारा वर्ष 2021 के पंचम राज्य स्तरीय आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता का परिणाम 15 नवंबर को घोषित करके चयनित शिक्षकों की सूची जारी की गई। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय बांक की सहायक शिक्षिका मंजीता अहिरवार का चयन विज्ञान विषय में किया गया है। चयनित शिक्षक शिक्षिकाओं को डायट में पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद की निदेशक शुभा सिंह की ओर से जारी किए गए परिणाम में बताया गया है कि वर्ष 2021 में आयोजित पाठ योजना में अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, विज्ञान, गणित विषयों को शामिल किया गया था। विशेषज्ञों से मूल्यांकन के बाद जनपदवार चयनित शिक्षकों की सूची जारी की गई है। इसमें हमीरपुर जिले से उच्च प्राथमिक विद्यालय बांक की सहायक शिक्षिका मंजीता अहिरवार का चयन किया गया है। मंजीता अहिरवार राज्य शिक्षक पुरस्कार के साथ अन्य पुरस्कार भी हासिल कर चुकी हैं। इनका चयन होने से कंपोजिट विद्यालय बांक के शिक्षक शिक्षिकाओं, छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में हर्ष व्याप्त है।