उरई मार्ग स्थित चिकासी के पास हुआ हादसा
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। उरई मार्ग स्थित चिकासी में ईंट भट्टों में मजदूरों को लेकर जा रही प्राईवेट बस स्टेयरिंग फेल होने पर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन मजदूर घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
शनिवार की तड़के सुबह करीब साढ़े तीन बजे एक प्राईवेट बस कोतवाली के नंदना गांव से मजदूरों को लेकर ईट भट्टों में कोसी मथुरा ले जा रही थी। तभी बस उरई मार्ग स्थित वृंदावन स्कूल चिकासी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कोतवाली के बहपुर गांव निवासी 28 वर्षीय निशा पुत्री रामपाल, 29 वर्षीय विक्की पुत्र रामपाल, 60 वर्षीय ज्ञानवती पत्नी दशाराम, 10 वर्षीय नेहा पुत्री प्रदीप, 16 वर्षीय अनूप पुत्र प्रदीप, 7 वर्षीय मोहनी पुत्री हरी सिंह, पांच वर्षीय स्नेहा पुत्री हरी सिंह, 29 वर्षीय शेखर पुत्र दुलीचंद, 35 वर्षीय गोविन्द दास पुत्र दुलीचंद, 45 वर्षीय किशनलाल पुत्र लखन घायल हो गए। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जनपद महोबा के पनवाड़ी निवासी बस चालक लालजीवन पुत्र अमरचंद बताया कि स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 35 मजदूर सवार थे। डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सभी घायल मजदूरों का उपचार कर दिया गया है। सभी को मामूली चोटें आईं हैं।