उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के बस स्टैंड में लगे एक निजी बैंक के एटीएम से एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस ने रंगेहाथों दबोच लिया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। युवक के पास से कई एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। कस्बे के बस स्टैंड में निजी बैंक का एक एटीएम बूथ लगा है। इस बूथ में रविवार को शाम क्रीं 5:00 बजे एक युवक संदिग्ध हालत में एटीएम से छेड़खानी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। युवक की गतिविधियां संदिग्ध होने के कारण एटीएम संचालक ने पुलिस को अवगत कराया। सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज मनीष पटेल एसआई दिशांत खोखर के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को एटीएम बूथ के अंदर ही दबोच लिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि युवक कानपुर देहात का रहने वाला है। इसके पास से कई एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। पूछताछ जारी है। सोमवार को मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दे कि इस एटीएम बूथ से कुछ माह पूर्व किसी युवक ने छेड़छाड़ कर करीब एक लाख से अधिक की नकदी पार कर दी थी। जिसका मुकदमा भी दर्ज हुआ था।लेकिन अभी तक उसका घटना का खुलासा नहीं हुआ है।