जिलाधिकारी ने परिवहन निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कानपुर नगर उपदेश टाइम्स
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि कानपुर नगर जनपद में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षायें आयोजित होती है जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन किया जाता है विगत दिनों में पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा-2023 संपन्न हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियो, कर्मचारियों द्वारा बेहतर तरीके से कार्य किया गया उनके द्वारा प्री प्लानिंग कर बस स्टॉप व अन्य स्थान से विभिन्न जनपदों से आने वाले परीक्षार्थियों को सुगमता पूर्वक उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने हेतु परिवहन निगम द्वारा व्यवस्थित तरीके से कुशल संचालन किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा परिवहन निगम के 62 अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जनपद कानपुर नगर में पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 की परीक्षा, जो दिनांक 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त, 2024 को प्रत्येक दिवस 02 पालियों में आयोजित हुई थी, परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुपालन में जिलाधिकारी कानपुर नगर के कुशल मार्गदर्शन में उत्तर परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध करायी गई थी परिवहन निगम के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ इस दायित्व का निर्वाहन किया गया कानपुर क्षेत्र द्वारा कुल 2,35,229 अभ्यर्थियों को उनके गन्तव्य तक निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराई गई इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कानपुर अनिल कुमार, सेवा प्रबंधक गोकरन सिंह, राकेश कुमार, महेश कुमार, रामलवट, मुहम्मद अशफाक, सुनीत कुमार अग्रवाल, जी.सी. वर्मा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों सहित परिवहन निगम के अनेकों अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

महापौर ने जनता दर्शन में घायल युवक को दिलाया मुफ्त इलाज
बेकनगंज पुलिस ने गुमशुदा 2 वर्षीय बच्चों को 30 मिनट में किया बरामद
काव्या के खेल से के०सी०ए०-ग्रीन विजयी, काव्या ने सात चौकों के साथ नाबाद 69 रन की पारी खेली
चकेरी पुलिस की सतर्कता से अवैध मादक पदार्थों के 3 शातिर गिरफ्तार
मेगा स्वास्थ्य शिविर में 987 लोगों को मिला निःशुल्क इलाज, डीएम ने किया उद्घाटन
जिलाधिकारी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का किया निरीक्षण,बीएलओ से किया संवाद, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए किया प्रेरित