उपदेश टाइम्स कानपुर
आज भारतीय रेलवे मजदूर संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मंगेश देशपांडे का कानपुर आगमन हुआ। स्टेशन पर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। अखिल भारतीय महामंत्री ने ट्रैक मेंटेनर, ट्रेन मैनेजर, लोको पायलट, पावर केविन, अनवरगंज स्टेशन, अनवरगंज लोको पायलट लॉबी, विद्युत लोको शेड, आउट पिट, जीएमसी लॉबी, कानपुर सेंट्रल लॉबी पर कर्मचारियों के बीच में जाकर के उनकी समस्याओं को जाना और उन्होंने बताया कि एआईआरएफ और एनएफआईआर के महामंत्री द्वारा यूपीएस को सहमति देकर कर्मचारियों को धोखा दिया है। जिस तरह से उन्होंने वर्ष 2004 में एनपीएस को सहमति दी और उसके गुणगान किया ठीक उसी प्रकार यह अब कर्मचारियों के समक्ष यूपीएस को लाकर के एक नई समस्या पैदा कर दी। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ और भारतीय रेलवे मजदूर संघ एनपीएस के साथ-साथ यूपीएस का भी विरोध कर रहा है और पुरानी पेंशन पूर्णता बहाल हो इसके लिए निरंतर संघर्ष करता रहेगा। रेलवे में जन्म से ही दोनों संगठन मान्यता में है उसके बाद भी बहुत सी समस्याएं आज रेलवे में व्याप्त है चाहे एलडीसी तो ओपन आल हो, लाइन बॉक्स का विषय हो, कारखाने में इंटेक की कमी, टिकट चेकिंग स्टाफ का बढ़ता शोषण हो, इत्यादि सैकड़ो समस्याएं आज जस के तस बनी हुई है।
कानपुर सेंट्रल पर प्रवास के दौरान जोनल अध्यक्ष राजाराम मीणा, संगठन मंत्री चंद्रकांत चतुर्वेदी, महामंत्री हेमंत कुमार विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, रूपम पांडे, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती उषा देवी, मंडल मंत्री आशीष मिश्रा, सत्यम कुमार गुप्ता, सहायक मंडल मंत्री हरिशंकर पोरवाल, आईपीएस चौहान, ओ पी मिश्रा, प्रभात कुमार, अभिजीत राय, प्रशांत सिंह , राकेश रंजन, मणिहरण, बजरंग लाल मौर्या इत्यादि कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर अपने युनियन के संकल्प को कर्मचारियों के बीच दोहराया।