गोकशी के बाद कोंच में अलर्ट, पीएसी के साथ पुलिस ने किया सड़कों पर पैदल मार्च
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
कोंच। गोकशी की घटना के बाद कस्बे में बने तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बुधवार देर शाम कोतवाली पुलिस ने पीएसी बल के साथ नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने आमजन से संवाद कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग में गोकशी की घटना सामने आई थी, जिसके बाद एक समुदाय में रोष और भीतर ही भीतर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बुधवार शाम क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं पीएसी बल ने कस्बे के मिश्रित आवादी वाले क्षेत्र व प्रमुख मार्गों तथा बाजार क्षेत्रों में पैदल मार्च किया। पैदल मार्च के दौरान सीओ ने आम नागरिकों, व्यापारियों और दुकानदारों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और आश्वस्त किया कि नगर व क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह सहित कोतवाली पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।

कोंच में अनूठा विरोध प्रदर्शन, सीवर समस्या से त्रस्त नागरिकों ने की शोक सभा
ग्राम कुदरा में गौकशी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
शासन द्वारा गठित कायाकल्प टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया
तहसील परिसर में काम करने आए बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, मौत लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
एट पुलिस ने तमंचा, बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार
कोंच में कूड़ा करकड़ जलाकर आग तापते राहगीर व दुकानदार 