ई-रिक्शा पलटने से चालक सहित एक घायल, टी एस आई अरशद अली ने मौके पर पहुंच कर घायलों की मदद की

गुरसहायगंज/कन्नौज – गुरुवार को दोपहर लगभग 11 बजे गुरसहायगंज कस्बे के फर्रुखाबाद रोड पर पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पास अचानक एक ई रिक्शा पलट गया हादसे में रिक्शा चालक अंकित निवासी खाड़े देवर सहित एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल की मदद के लिए तत्काल एंबुलेंस को कॉल किया गया। इस दौरान सूचना पाते ही टीएसआई अरशद अली अपने हमराही आरक्षी दीपक के साथ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस की देरी देख आम जनता की मदद से तत्काल ई रिक्शा से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसहायगंज में इलाज के लिए दाखिल किया। सूचना पाकर घायल के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। टीएसआई अरशद अली ने मौके पर मौजूद लोगों को घायलों की मदद करने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बारे में जानकारी दी। अक्सर देखा गया है कि इस तरह की मदद में अरशद अली आगे नजर आते हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने टीएसआई अरशद अली के तात्कालिक निर्णय की सराहना की।