डीएम के निर्देश पर संयुक्त टीम ने की छापेमारी, एक खदान में मिला अवैध खनन
हमीरपुर : अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर संयुक्त टीम के द्वारा अलग अलग स्थानों में संचालित खदानों में छापेमारी की गई। इस दौरान ग्राम चिकासी के खंड संख्या 24/12 के पट्टाधारक द्वारा अपने स्वीकृत खनन क्षेत्र के बाहर 360 घन मी. मौरंग का अवैध खनन किया जाना पाया गया। जिस पर पट्टाधारक को नोटिस देने की कार्रवाई की गई है।
खनिज अधिकारी विकास सिंह परमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 18 से 21 मई के मध्य अवैध खनन व परिवहन व ओवरलोडिंग की जांच के लिए अभियान चलाया गया। जांच में 46 वाहनों पर आनलाइन चालान की कार्रवाई की गई। जिसमे कुल 24.38 लाख की राजस्व जमा कराया जाना है। संयुक्त जांच टीम द्वारा दिनेश कुमार अग्रवाल के पक्ष में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र तहसील सरीला के ग्राम इछौरा जिटकरी के खंड संख्या 25/25 जांच की गई है तथा मै.एसएसके डेवकान प्रा.लि. के पक्ष में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र तहसील सरीला के ग्राम चंदवारी घुरौली के खंड संख्या 26/8 की जांच की गई। जांच के समय सभी सीमा स्तम्भ लगे पाए गए। खनन क्षेत्र में पीटी जेड कैमरा चालू हालत में लगा पाया गया। खनन क्षेत्र में वे ब्रिज/सीसीटीवी लगे पाए गए। ग्राम इछौरा जिटकरी के खंड संख्या 25/25 एवं ग्राम इछौरा जिटकरी के खंड संख्या 26/8 के पट्टाधारको द्वारा खनन कार्य अपने स्वीकृत क्षेत्र के अंदर करते पाया गया तथा नदी की जलधारा में कोई खनन कार्य नही किया जा रहा था। इसके अतिरिक्त ग्राम चिकासी के खंड संख्या 24/12 के पट्टाधारक द्वारा अपने स्वीकृत खनन क्षेत्र के बाहर 360 घन मीटर मौरंग का अवैध खनन किया जाना पाया गया। जिसके संबंध में पट्टाधारक पर नियमानुसार नोटिस निर्गत करने की कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से खदान संचालकोंं में खलबली मची हुई है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 