बस स्टॉप की दो दुकानों से 30 हजार की रेजगारी और सामग्री ले उड़े चोर
हमीरूर। इंगोहटा बस स्टॉप इंगोहटा में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों का टट्टर तोड़कर लगभग 30 हजार रुपये की रोजगारी और सामग्री चुरा ली। इस घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय पुलिस को दे दी है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके के दुकानदारों में भय और चिंता का माहौल बन गया है।
दुकानदार लक्ष्मी साहू और वरदानी साहू ने बताया कि बुधवार की शाम को वह दुकान बंद करके घर चले गए थे सुबह आकर देखा तो टट्टर टूटा हुआ था गुटखा, पान मसाला, सिगरेट सहित दोनों दुकानों की लगभग तीस हजार की रेजगारी गायब थी, वहां के व्यापारियों ने बताया कि इससे पहले भी वहां चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि व्यापारियों में विश्वास बहाल हो सके और वे सुरक्षित माहौल में अपना व्यवसाय चला सकें।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 