सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण
हमीरपुर। सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेंद्र कुमार पांडेय ने जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार मुख्यालय स्थित वृद्धाश्रम का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के बिस्तर व गंदे शौचालय मिलने पर आपत्ति जताई गई। साथ ही साथ ही सफाई का विशेष ध्यान रखने की बात कही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एक विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें वरिष्ठ नागरिक कानून 2007 के प्रावधानों की जानकारी दी गई। निरीक्षण के दौरान लीगल एड डिफेंस काउंसिल से चीफ आनंद कुमार सक्सेना, डिप्टी हरीनाम सिंह, असिस्टेंट फिरोज आलम व वृद्धाश्रम के व्यवस्थापक जितेंद्र सिंह व नंदलाल उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 