परिवहन विभाग ने सात वाहन किए सीज तथा तीन बसों का किया चालान
हमीरपुर। यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन संचालित करने वालों के खिलाफ शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल सात वाहनों को सीज किया गया तथा स्लीपर बसों का चालान किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि शनिवार को चलाए गए अभियान के क्रम में यात्री वाहनों की चेकिंग करते हुए बिना परमिट दौड़ रही दो वैन को कुरारा थाने में सीज किया गया। वहीं पीटीओ चंदन पांडेय के द्वारा एआरएम आरपी साहू के साथ चेकिंग करते हुए तीन प्राइवेट बसों का
परमिट शर्तों को उल्लंघन में चालान करके 30000 से अधिक का जुर्माना जमा कराया गया। इसके अलावा तीन आटो का फिटनेस फेल तथा क्षमता से अधिक सवारी बैठाने में सीज किया गया। वहीं दो ट्रकों को टैक्स जमा न होने के कारण उन्हें भी सीज किया गया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में खलबली मची रही। एआरटीओ ने बताया कि लगातार ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहनों का संचालन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 