पुलिस अधिकारियों संग एडीजी जोन ने की बैठक, दिए दिशा निर्देश
हमीरपुर। शुक्रवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन डा.संजीव गुप्ता ने मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एडीजी जोन ने पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की तथा जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति की गहन समीक्षा की। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने जनपद में अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी तथा अन्य प्रमुख मामलों की जानकारी प्रस्तुत की। अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन ने प्रस्तुत रिपोर्टों और आंकड़ों का अवलोकन करते हुए विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने, रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने तथा जनता के साथ संवाद स्थापित कर पुलिस की छवि को सकारात्मक बनाए रखने पर बल दिया। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं, बच्चों तथा वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए उनके क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिए। कानून व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए पुलिस को जनहित में सजग, संवेदनशील और तत्पर रहने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम, परिक्षेत्र बांदा राजेश एस, पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, सीएफओ रेहान अली व समस्त सीओ मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 