उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार के चालक ने हाईवे पर काटा हंगामा
हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर कस्बे के अंदर हाईवे पर फरहान टावर के समीप एक उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार के चालक ने जबरिया ओवरटेक करके ट्रक के आगे तिरछा खड़ा कर दिया। इससे हाइवे में जाम लग गया। मीडिया के पहुंचने पर कार चालक बैक करके निकल गया।
शनिवार को दोपहर करीब 1:00 बजे हाईवे पर फरहान टावर के सामने एक उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार के चालक ने जबरिया ओवरटेक करके ट्रक के आगे तिरछा खड़ा कर दिया। इससे हाईवे पर जाम लग गया। कुछ चालकों ने जब उसको कार को सीधा करने की बात कही तो वह हंगामा करने लगा। इसकी खबर मीडिया को लग गई। मीडिया के मौके पर पहुंचते ही चालक कार को बैक करके भाग निकला। इसके कुछ देर बाद यातायात सामान्य हो सका।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 