दूसरे दिन टीम ने की बेतवा पुल की जांच, हाईवे पर लगा जाम
हमीरपुर। दूसरे दिन कानपुर सागर हाईवे स्थित पुलों की जांच टीम के द्वारा की जाती रही। जिसके कारण हाईवे पर जाम की समस्या बनी रही। शुक्रवार को टीम ने बेतवा पुल की करीब दो घंटे तक जांच की और सभी 14 कोठियों की हकीकत को परखा।
कानपुर सागर हाईवे स्थित यमुना और बेतवा दोनों ही पुल मौजूदा समय में क्षमता से अधिक दबाव झेल रहे हैं। जिसके कारण इन पुलों की स्लैब में दरारें आ गई हैं। एनएचएआइ की टीमें समय समय पर दोनों पुलों की जांच करती रहती है। ताकि कोई हादसा न हो। इसी क्रम में गुरुवार को हैदराबाद से आई टीम ने पहले दिन यमुना पुल की जांच की थी। वहीं शुक्रवार को टीम ने दोपहर करीब सवा एक बजे बेतवा पुल की टीम ने जांच की जो करीब दो घंटे तक चली। सवा तीन बजे खत्म हुई इस जांच में कई ऐसी चीजें टीम को हाथ लगी है। जिससे पुलों को बचाने के लिए भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगाना पड़ सकता है। दोनों पुलों की जांच में टीम को कई हिस्सों में दरारें मिली हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है टीम की रिपोर्ट से भारी वाहनों पर रोक लग सकती है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 