पानी की टंकी में चढ़कर महिला ने किया हंगामा, देखकर हर कोई हो गया हैरान
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला गुरुवार की दोपहर कुछेछा स्थित विकास भवन परिसर में बनी पानी की टंकी में चढ़ गई। महिला ने टंकी में चढ़कर दो घंटे तक ड्रामा मचाया। जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड और कोतवाली पुलिस ने किसी तरह से महिला को समझा बुझाकर नीचे उतारा और उसे घर भिजवाया।
थाना ललपुरा के पौथिया गांव निवासी लालता प्रसाद की 45 वर्षीय पत्नी फूलकली बीते पांच छह वर्षों से मानसिक रूप से मंदित चल रही है। जिसके चलते वह घर में परिवार समेत बच्चों को परेशान करती रहती है। गुरुवार को फूलकली किसी तरह से कुछेछा पहुंच गई। जहां पर उसने सबसे पहले एक शंकर जी के मंदिर में जाकर वहां लगे त्रिशूल को तोड़ दिया। जिस पर ग्रामीणों ने उसे वहां से भगा दिया। इसके बाद यह महिला विकास भवन की छत पर पहुंच गई। जहां कुछ देर कर हंगामा करती रही और छत पर लगा एक दरवाजा तोड़ डाला। कर्मियों ने जब देखा तो उन्होंने उसे वहां से भगाया। इसके बाद महिला विकास भवन स्थित पानी की टंकी में चढ़ने वाले रास्ते में पहुंची। जहां पर लोहे के तार से गेट बंद था। जिसे महिला ने खोला और पानी की टंकी के सबसे ऊपर चोटी में चढ़ गई। यहां महिला ने करीब दो घंटे तक ड्रामा किया। कभी वह टंकी की सबसे ऊपर चोटी में खड़ी होकर नाचती दिखाई दी तो कभी शांत मुद्रा में बैठी नजर आई। लोगों की नजर जब टंकी के ऊपर महिला पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। जिस पर कोतवाल राकेश कुमार व कुछेछा चौकी के एसआई अतींद्र सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। दमकल से मणिदेव, संजय कुमार, आशीष व अंकित भी पहुंचे। कुछेछा चौकी के एसआइ अतींद्र सिंह चौहान, सिपाही बबलेश यादव व दमकल कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए ऊपर चढ़कर महिला को समझाकर नीचे उतारा। जिसके बाद उसे उसके घर पहुंचाया गय। टंकी से नीचे उतरने के बाद पुलिस कर्मियों व विकास भवन के कर्मियों ने राहत की सांस ली।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 