भाकियू ने गोल चबूतरे में की बैठक, डीएम को ज्ञापन देकर बताई समस्याएं

उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित गोल चबूतरे में बैठक की और किसानों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निराकरण की मांग की।
संगठन के जिलाध्यक्ष शिवपूजन निषाद के नेतृत्व में किसानों ने जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में मांग करते हुए कहा कि किसान दिवस का आयोजन जिला मुख्यालय सभागार तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाए। तहसील मौदहा के लगभग आधा दर्जन गांव मसगांव, कम्हरिया, सायर, करगांव, पाराखेड़ा तथा दुनगवां आदि मौजा में आग लगने से फसलें जलकर राख हो गई है। जिसकी क्षतिपूर्ति किसानों को दी जाए। ब्लाक मौदहा में क्षेत्र पंचायत द्वारा मनरेगा अंतर्गत कराए गए कार्य पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार किया गया है तथा मनरेगा आदि का कार्य मशीनों द्वारा कराया जा चुका है। जिसे गरीब मजदूर निराश्रितों के खाते में 5 से 10 प्रतिशत कमीशन देकर बाकी वसूली कर बंदरबांट किया गया है जिसकी जांच कराई जाए। नमामि गंगे योजना अंतर्गत किसी भी गांव में पर्याप्त व सुचारू ढंग से पानी सप्लाई नहीं हो पा रही है। जिसे चालू कराएं। मौदहा के ग्राम कुनेहटा में डीएम की उपस्थित में चौपाल लगाकर किए गए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया जाए। इसके अलावा जिले की समस्या गेहूं खरीद केंद्रों पर शीघ्र उठान करायई जाए। राठ गल्ला मंडी में जाम आधि की समस्या का निस्तारण किया जाए समेत अन्य मांगें रखीं। इस मौके पर संतोष कुमार निषाद, बालेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, अमर प्रसाद पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।