आपसी सौहार्द के साथ मनाएं त्योहार, अफवाहों पर न दें ध्यान
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। आगामी त्योहारों के मद्देनजर शनिवार को सदर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सदर एसडीएम सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा व सीओ सदर राजेश कमल ने की। इस मौके पर सभी से आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाए जाने की अपील की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए सीओ सदर ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। जहां भी कोई परेशानी या दिक्कत हो तो पुलिस को सूचना दें। तत्काल समस्या का निदान किया जाएगा। बैठक में उपस्थित लोगों ने त्योहार में बिजली व पानी के पर्याप्त इंतजाम कराए जाने की मांग की। इसके साथ ही ईद को लेकर मस्जिदों में सफाई व पानी के टैंकर आदि की व्यवस्था की भी मांग की गई। जिस पर अधिकारियों ने हर इंतजाम किए जाने का आश्वासन दिया। वहीं नवरात्र में मंदिरों की सफाई तथा सुरक्षा पर भी चर्चा की गई। आगामी होने वाले रामनवमी के जुलूस को लेकर भी चर्चा की गई। जिसमें कमेटी के लोगों ने जुलूस मार्ग के बारे में बताया और सारी रुपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में सदर कोतवाल राकेश कुमार, नगर पालिका के जगपाल बाबू,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विवेक गुप्ता, नीशू गुप्ता, नवनीत मिश्रा, वली अहमद साबरी, सलीम वारसी समेत तमाम लोग मौजूद रहे। संचालन अनवर खान ने किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 