परिषदीय स्कूलों में शुरू हुईं परीक्षाएं, बीएसए ने भ्रमण कर देखी स्थिति
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सोमवार से जिले के सभी परिषदीय व कस्तूरबा स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आलोक सिंह ने बताया कि कस्तूरबा समेत जिले में कुल 974 विद्यालय संचालित हैं। जिनमें कक्षा एक से लेकर पांच तक में 60142 बच्चे हैं व कक्षा छह से आठ तक में 32902 बच्चे हैं। पहले दिन 98 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में शामिल हुए।
बीएसए ने बताया कि सोमवार को सभी पालियों में शांतिपूर्ण माहौल के बीच परीक्षा संपन्न कराई गई। सभी स्कूलों में बच्चों की अच्छी खासी उपस्थिति रही। उन्होंने स्वयं स्कूलों में जाकर भ्रमण किया और परीक्षाओं का जायजा लिया। जहां पर उन्हें सबकुछ ठीकठाक मिला। कक्षा एक के बच्चों की मौखिक परीक्षा संपन्न कराई गई। वहीं कक्षा दो से लेकर आठ तक के छात्र छात्राओं को प्रश्न पत्र वितरित किए गए। जिनके आधार पर बच्चों ने स्कूल से दी गई उत्तर पुस्तिकाओं में उन प्रश्नों को हल किया। यह परीक्षा आगामी 29 मार्च तक चलेंगी। परीक्षा को लेकर बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। समय से बच्चे स्कूल पहुंचे और उत्साह से परीक्षा दी। यही कारण है कि 98 प्रतिशत बच्चों की उपस्थित परीक्षा के दौरान दर्ज की गई है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 