बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में बीकेसी मेरापुर की टीम ने जीती ट्राफी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पं.दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर सोमवार को जिला स्तरीय जूनियर (अंडर-19) बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोहित सिंह द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन कर किया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ब्रजेश कुमार सोनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 08 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस प्रतियोगिता में चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल का पहला मैच बिंवार एवं सुमेरपुर-ए के मध्य खेला गया। जिसमें बिंवार सुमेरपुर-ए को 20-12 से हराकर विजेता रही और फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल का दूसरा मैच सुमेरपुर-बी एवं बीकेसी मेरापुर के मध्य खेला गया। जिसमे बीकेसी मेरापुर की टीम सुमेरपुर-बी को 30-19 से हराकर विजेता रही और फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बिंवार एवं बीकेसी मेरापुर के मध्य खेला गया। जिसमें बीकेसी मेरापुर की टीम बिंवार को 28-18 से हराकर विजेता रही एवं बिंवार उप विजेता रही। प्रतियोगिता को सफल बनाने में एथलेटिक्स प्रशिक्षक दुर्गा प्रसाद, फुटबाल प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार वर्मा, जिम प्रशिक्षक प्रिंस व रवि का सराहयनी योगदान रहा। अंत में जिला क्रीड़ाधिकारी ब्रजेश कुमार सोनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 