राजनैतिक दलों के साथ एडीएम ने की बैठक, किया गया विचार विमर्श
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता विजय शंकर तिवारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी हमीरपुर ने की।
बैठक के दौरान पूर्व में तहसील-हमीरपुर में आयेाजित बैठक में 228-हमीरपुर विधानसभा के अन्तर्गत बूथ संख्या 253 व 254 स्व0 पं.लक्ष्मीचन्द्र पालीवाल इण्टर कालेज, इंगोहटा तथा बूथ संख्या 258 व 259 कन्या उ0प्रा0वि0 इंगोहटा के मतदाताओं को सुविधा के दृष्टिगत आपस में स्थानान्तरित करने एवं बूथ संख्या 41 व 42 प्राथमिक विद्यालय कुरारा क0सं0-01, क0सं0-02 के बूथों को मतदाताओं की सुविधानुसार मेन बाजार स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय में स्थान्तरित करने के लिए लक्ष्मीरतन साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा द्वारा आवेदन प्रदान किया गया। जिसको स्वीकार कर लिया गया एवं सर्वदलों द्वारा सहमति प्रदान की गयी। समस्त जनप्रतिनिधियों द्वारा बीएलओ को समय-समय पर फार्म-06, 07 व 08 भरने के लिए सुझाव दिया गया और जांच कर मृतक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से विलोपित करने का सुझाव दिया गया। उक्त के क्रम में अवगत कराया गया कि समस्त बीएलओ को निर्देशित कर दिया गया है एवं निरन्तर पुनरीक्षण के अन्तर्गत समस्त अनर्ह मतदाताओं के नाम अपमार्जित करने एवं अर्ह मतदाताओं के नाम परिवर्धित करने की कार्यवाही करते रहें। उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत कराया गया कि जिस प्रकार से अभी तक प्रारूप 9,10 व 11 राजनैतिक दलों को निःशुल्क दिया जाता था वह भी निरन्तर दिया जायेगा। अपर जिलाधिकारी द्वारा समस्त राजनैतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वह प्रत्येक मतदेय स्थल पर बीएलए अनिवार्य रूप से नियुक्त कर दें। उक्त बैठक में लक्ष्मीरतन साहू, जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, हिमांशु सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष, संतोष शुक्ला, भूपेन्द्र कुशवाहा, सूर्यप्रताप सिंह, विवेक कुमार यादव, सुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा उप जिलाधिकारी 228-हमीरपुर, भूपेन्द्र सिंह सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 229-राठ, सुशील कुमार शुक्ल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह पाल, वरिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 