बांदा मार्ग के रेलवे गेट की सड़क हुई ध्वस्त फंस रहे है वाहन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के बांदा रोड में बनी रेलवे गेट की दोनों तरफ की सड़क की दुर्दशा से वाहन चालक परेशान है। बड़े-बड़े गड्ढे होने से समस्या बिकराल होती जा रही है। आए दिन छोटे वाहन, रिक्शा आदि फंसकर पलट जा रहे हैं। जिससे सवारियां चोटिल हो रहे है। एक माह पूर्व सड़क का काम होने के लिए सूचना गेट पर चस्पा की गई थी। लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी सड़क का काम नहीं शुरू हुआ है।
कस्बे से बांदा स्टेट हाईवे पर रेलवे का गेट संख्या 31 है। इस गेट के दोनों तरफ करीब 100- 100 मीटर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त है। साथ ही पटरिया के बीच की सड़क में बड़े-बड़े खांचे हो गए हैं। जिससे दुपहिया,ई-रिक्शा,ऑटो आदि आए दिन सड़क खराब होने से पटरिया में फंस जा रहे हैं और संतुलन बिगड़ने से पलट भी जा रहे हैं। जिससे इनमें सवार लोग आए दिन चोटिल हो रहे हैं। लेकिन रेलवे अधिकारी व कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। बता दे की पिछले 19 फरवरी को इस सड़क को ठीक करने के लिए रेलवे गेट पर सूचना चस्पा की गई थी। लेकिन महाकुंभ के आखिरी पर्व महाशिवरात्रि के होने के कारण इस कार्य को रोक दिया गया था। लेकिन महाकुंभ समाप्त होने के बाद अभी भी इस पर कार्य शुरू नहीं हुआ। जिससे वाहन चालकों में खासी नाराजगी है। दुपहिया चालक राम प्रकाश, शिवकुमार, ई रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष धीरू यादव,गुड्डू गुप्ता रामचंद्र आदि ने बताया कि पटरिया के बीच में सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। जिससे ई-रिक्शा अक्सर पलट जा रहे हैं। जिससे सवारियां चोटिल हो रही है। वह कई बार सड़क बनवाने के लिए रेलवे के अधिकारियों से मांग कर चुके है।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। घाटमपुर वरिष्ठ खंड अभियंता रेल पथ हरिशंकर साहू ने बताया कि ठेकेदार को निर्देश दिए गए। दो तीन दिन बाद काम शुरू हो जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 