यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन शुरू, पहले जांची गईं 7680 कापियां
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बुधवार से जिला मुख्यालय स्थित दोनों मूल्यांकन केंद्रों में यूपी बोर्ड की कापियों के जांचने का क्रम शुरू हो गया। पहले दिन हाईस्कूल की 3744 व इंटरमीडिएट की 3936 कापियां कुल 7680 कापियों का मूल्यांकन किया गया। इस दौरान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने मूल्यांकन केंद्रों में जाकर निरीक्षण किया और ड्यूटी में लगे शिक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार को पहले दिन शांतिपूर्ण माहौल के बीच दोनों ही मूल्यांकन केंद्रों में बोर्ड की कापियों के जांचने का कार्य किया गया। हाईस्कूल में कुल 48215 कापियां केंद्र को प्राप्त हुई है। जिसमें पहले दिन 3744 कापियों का मूल्यांकन किया गया। वहीं इंटरमीडिएट में 62802 कापियां केंद्र को प्राप्त हुईं। जिसमें पहले दिन 3936 कापियों का मूल्यांकन किया गया। पहले दिन हाईस्कूल में 43 और इंटरमीडिएट में 35 परीक्षक अनुपस्थित रहे। जिनसे जवाब मांगा जाएगा। दोनों ही केंद्रों में समय से परीक्षक उपस्थित हुए और कापियों का मूल्यांकन किया गया। दोनों केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कापियों का मूल्यांकन किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से दोनों मूल्यांकन केंद्रों की निगरानी की गई।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 