इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी ने सघन जनसम्पर्क के दौरान किसानों संग गेहूं की कटाई की
उपदेश टाइम्स कानपुर
आज़ इण्डिया गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल ने सघन जनसम्पर्क के दौरान किसानों संग गेहूं की कटाई की एवं जगह जगह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं का माल्यार्पण किया। राजाराम पाल ने आज़ अपने तूफानी जनसम्पर्क अभियान के तहत भदरस लालापुर खुजऊँपुर गडरियनपुर ऐमा सुवन्सीखेड़ा सलेमपुर लाहौरपुर भदासा विजयनगर मथुरा खेड़ा नारायणपुर मनगतखेड़ा रहनस सैमसी कोडर कन्हईखेड़ा महाराजपुर का सघन दौरा कर जिताने की अपील की व सलेमपुर में अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अंबेडकर जयंती मनाते हुये कहा अब भारत के 21जजों ने मुख्य न्यायाधीश कों लिखित में यह बात कहीं हैं की वर्तमान सरकार द्वारा संविधान एवं संघीय ढांचे कों वर्तमान एजेंसियों द्वारा दबाव बनाकर भारत की प्रमुख एजेंसियों का दुरुप्रयोग किया जा रहा हैं एवं बीजेपी के द्वारा अपने संकल्प पत्र में वन नेशन वन इलेक्शन की बात कहीं जा रही हैं। श्री पाल ने कहा अब समय आ गया हैं की हमें अपने अधिकार का प्रयोग करके बाबा साहब के संविधान कों वोट की ताकत द्वारा बचाना हैं। एवं दलित पिछड़े अल्पसंख्यकों के अधिकारों कों भी बचाना हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने कहा इण्डिया गठबंधन सभी धर्म वर्ण संप्रदाय के लोगों के अधिकारों की बात करता हैं। सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रमाकांत पासी ने कहा की भारत का दलित समुदाय इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों कों जिताने का कार्य कर संविधान कों भी बचाने का कार्य करेगा। आज़ के जनसम्पर्क के दौरान ऐमा में जनसभा कों प्रमुख रूप सें मुनीन्द्र शुक्ला कनिष्क पाण्डे फतेह बहादुर गिल योगेन्द्र कुशवाहा साधू यादव सन्तोष यादव समरजीत सिंह यादव राजकुमार पाल चंदी पासी रामेंद्र सिंह मुन्ना सुनील तिवारी रमेश यादव रमेश कुशवाहा शिवम यादव इत्यादि ने संबोधित किया।