ऑनलाईन बैठक में तय हुई रणनीति , 18 मार्च को शासन के साथ होने वाली बैठक में रखा जाएगा दिव्यांगजनों का पक्ष

कानपुर। आज दिव्यांग महागठबंधन की ऑनलाइन बैठक हुई। जिसमें लखनऊ मे सरकार के साथ 18 मार्च को होंने वाली बैठक में दिव्यांगजनों का पक्ष दस्तावेजों के साथ रखने का निर्णय लिया गया।
दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की ऑनलाइन बैठक में तय हुआ है कि अगर सरकार दिव्यांगजनों की मांगों को पूरा करती है तो दिव्यांग महागठबंधन सरकार के साथ खड़ा नजर आएगा। यदि सरकार दिव्यांगजनों की जायज मांगों को पूरा नहीं करती है तो 18 मार्च को आंदोलन के रणनीति तय की जाएगी।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 15 महीनों से लेखपाल व मुख्य सेविका अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांगों को लेकर आंदोलनरत है। दिव्यांग महागठबंधन द्वारा 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन महामहिम राजपाल जी को भेजा गया था। जिसके सम्बन्ध में महामहिम राजपाल ने दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में मांगों को पूरा करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है जिसकी एक बैठक हो चुकी है अगली बैठक 18 मार्च को विधान भवन में रखी गई है।वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बैठक में यूपी तृपल एससी आयोग के अध्यक्ष , अपर मुख्य सचिव बाल विकास पुष्टाहार, राजस्व विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग, कार्मिक खाद एवं रसद विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, समाज कल्याण, ग्राम विकास, नगर विकास, गृह विभाग सहित राज्य आयुक्त दिव्यांगजन को बैठक में बुलाया गया है । दिव्यांग महागठबंधन के अध्यक्ष मनीष प्रसाद ने बैठक में कहा कि दिव्यांग महागठबंधन ने सरकार के सामने 14 सूत्री मांगे रखी है, जो संबंधित विभागों को पूरी करनी है । कार्मिक विभाग नौकरियों में दिव्यांगजनों का आरक्षण कोटा पूरा करने , राजस्व विभाग लेखपाल अभ्यर्थियों और सीजनल संग्रह अमीनों के विनियमितिकरण, बाल विकास पुष्टाहार मुख्य सेविका की नियुक्ति का निर्णय ले सकता है। स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान कार्ड, खाद्य एवं रसद विभाग अंत्योदय राशन कार्ड के लिए आदेश जारी कर सकता है। मनीष प्रसाद ने कहा कि दिव्यांगजनों के सफल आन्दोलन की वजह से सरकार सक्रिय हुई है।
आज की बैठक में दिव्यांग महागठबंधन के महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अध्यक्ष मनीष प्रसाद, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, प्रवक्ता क्षआनन्द तिवारी, मुख्य सेविका अभ्यर्थी नीतू गौतम, कमलेश, लेखपाल अभ्यर्थी राम निहाल द्विवेदी, कृष्ण कुमार सिंह दर्जनों लोग बैठक में शामिल थे।