एआरटीओ प्रवर्तन ने दो स्कूली वाहन किए सीज व एक का किया चालान
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बुधवार को एआरटीओ ने जिले के अलग अलग स्थानों में सघन चेकिंग की और बिना फिटनेस, बीमा व टैक्स के संचालित दो स्कूली वाहनों को सीज किया तथा एक का चालान करते हुए संबंधित स्कूल के प्रबंधक के खिलाफ नोटिस जारी करने की कार्रवाई की है।
एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने बताया कि उन्होंने बुधवार को सरीला तहसील अंतर्गत ग्राम बरेहरा के ब्रह्मानंद विद्यालय के दो क्रूज़र वाहन चेक किए। जिनके फिटनेस, परमिट, बीमा, टैक्स व रजिस्ट्रेशन समाप्त पाए गए। यह विद्यालय हमीरपुर मुख्यालय तथा सरीला से दूर ग्रामीण अंचल में स्थापित है। ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को यह वाहन लाने व छोड़ने का काम करता है। इन दोनों वाहनों को थाना जरिया में ले जाकर सीज किया गया। इसके बाद मोती कटरा मार्ग पर ग्राम बरेल से टोलारावत के मध्य देव संस्कृति विद्यालय की एक बस बिना फिटनेस और बीमा के बच्चों को ले जाती पाई गई। राठ से दस किलोमीटर अंदर नहर मार्ग पर संचालित पाई गई यह बस बच्चों के असुविधा के दृष्टिगत चालान करके छोड़ा गया और विद्यालय के प्रबंधक को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ ने बताया कि अभिभावकों में जागरूकता का अभाव है एवं स्कूल के बच्चों की सुरक्षा से ऐसे विद्यालय खिलवाड़ कर रहे हैं। एआरटीओ ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियम विरुद्ध संचालित स्कूली वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 