मस्जिदों व घरों में हुआ रोजा इफ्तार, पहला रोजा मुकम्मल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। माह-ए-रमजान का पहला रोजा मुकम्मल हो गया। मोमिनों ने मुकद्दस महीने का पहला दिन इबादतों में गुजारा। जिले की तमाम मस्जिदों में नमाजियों की तादाद में इजाफा देखा गया। रमजान के चांद का दीदार होते ही इबादत का सिलसिला शुरू हो गया।
मुस्लिम परिवार अपने परवर दिगार के हुक्म के मुताबिक सहरी से लेकर तराबीह तक इबादत में मशगूल दिखे। सभी मस्जिदों में बच्चों से लेकर जवानों और बूढ़ों की भीड़ उमड़ने लगी। घरों में इफ्तार के लिए लोगों ने तरह-तरह के पकवान बनाए। मगरिब की अजान से पहले मस्जिदों में इफ्तार के लिए रोजादार कतार में बैठ गए। सामने रखे पकवान और रोजादार अल्लाह से दुआ में मसरूफ दिखे। जैसे ही मोअज्जिन ने मगरिब की अजान पढ़ी, सभी ने खजूर से इफ्तार किया। उसके बाद चाट-पकौड़ी, फल, पापड़ खाने और शर्बत-शिकंजी समेत अन्य पकवान खाए गए। फिर मगरिब की नमाज अदा की गई और मुल्क में अमन चैन की दुआएं मांगी गईं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 