चेयरमैन ने संगमेश्वर मंदिर में कराया भंडार, सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्त
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। गुरुवार की सुबह नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने परिवार सहित संगमेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन किया। पं.बाबूप्रसाद अवस्थी के द्वारा पूजा अर्चना कराई गई। जिसके बाद कन्याभोज व भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मौके पर चेयरमैन ने कन्याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और फिर भंडारे का दौर चला। इस दौरान चेयरमैन ने स्वयं आए हुए लोगों को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर मंदिर के महंत त्रिभुवदास महाराज, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ, बुंदेलखंड रक्तदान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व चेयरमैन के छोटे भाई अशोक निषाद, बल्लू दीक्षित, रामजी तिवारी, संजू शुक्ला, सभासद रजनीश सविता, पुजारी रामलखनदास मौजूद रहे। इसके अलावा सुमेरपुर में मनासर बाबा शिव मंदिर में शिवरात्रि महापर्व पर धार्मिक अनुष्ठान के उपरांत गुरुवार को विशाल भंडारा कराया गया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 