महाशिवरात्रि में उमड़ी भीड़, शिवालयों में जाकर भक्तों ने किया जलाभिषेक
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर जिलेभर के शिव मंदिरों में सुबह से ही तांता लगना शुरू हो गया था। हर मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी नजर आई और भक्त श्रद्धा भाव के साथ पूजन अर्चन करते दिखाई दिए। भक्तों ने शिवलिंग में पूजन अर्चन किया और बेलपत्र, धतूरा, पुष्प आदि चढ़ाकर विधि विधान से जलाभिषेक कर भगवान शंकर की पूजा की। सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता शिव मंदिरों में लगा रहा और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी तैनात रही।
महाशिवरात्रि के मौके पर हमीरपुर के संगमेश्वर मंदिर में इस कदर भक्तों का रेला उमड़ा कि पुलिस प्रशासन को लाइन लगवाकर दर्शन कराने पड़े। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों को एक-एक करके दर्शन कराए गए। भक्तों ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर शिवलिंग में बेलपत्र, धतूरा, भांग समेत अन्य प्रसाद अर्पित करते हुए चंदन लगाया और पूजा अर्चना की। माथे पर त्रिपुंड लगाकर लोग भक्ति में डूबे नजर आए। हर तरफ महादेव के जयकारे गूंजते रहे। इसी तरह से पातालेश्वर मंदिर में भी भक्तों का हुजूम उमड़ा जहां पर लोगों ने शिवलिंग में पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण की। संगमेश्वर मंदिर में सेवा शमी ट्रस्ट के द्वारा फल वितरण किया गया। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष कामेंद्र सिंह परिहार के साथ इंद्रेश सिंह, विशाल सेन, शिवाकांत द्विवेदी, नीलेश, शिवम, दुर्गादत्त, अभिषेक, पीयूष संस्कार समेत अन्य लोगों ने आने वाले भक्तों को प्रसाद वितरित किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 