दूसरे दिन भी रद्द रही ट्रेनें, चलाई गई इंटरसिटी, मौजूद रही पुलिस
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कानपुर से प्रयागराज तक बांदा मानिकपुर के रास्ते जाने वाली मेला स्पेशल सहित मेमू ट्रेन दूसरे दिन भी निरस्त रही। इससे दोपहर में कानपुर से मानिकपुर होकर नैनी तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बुधवार को थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने खुद मोर्चा संभाला हुआ था। थानाध्यक्ष के अचानक स्टेशन पहुंचने पर आराम फरमा रहे जीआरपी के एसआई और सिपाहियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में यह वर्दी पहनकर थानाध्यक्ष के पीछे-पीछे प्लेटफार्म संख्या तीन की ओर भागे। इंटरसिटी गुजरने के बाद थानाध्यक्ष जीआरपी को हिदायत देते हुए वापस लौट गए।
प्रयागराज में भीड़ का दबाव कम करने के उद्देश्य से रेलवे ने सुबह कानपुर से नैनी तक जाने वाली मेला स्पेशल के साथ मेमू ट्रेन को दूसरे दिन भी रद्द रखा। इससे रागौल, इचौली, अकौना, खैरार, बांदा, अतर्रा, कर्वी, शिवरामपुर, मानिकपुर आदि जगहों को जाने वाले यात्री परेशान रहे। प्रतिदिन की तरह सुबह 11 बजे कानपुर से इंटरसिटी एक्सप्रेस को बांदा, कर्वी, मानिकपुर के रास्ते नैनी तक भेजा गया। दोपहर में यह निर्धारित समय से करीब आधा घंटा देरी से कस्बे के रेलवे स्टेशन में आई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दोपहर में थानाध्यक्ष अनूप सिंह पुलिस बल के साथ स्वयं स्टेशन पहुंचे और खचाखच भरी इंटरसिटी में यात्रियों को बैठाने में मदद की। थानाध्यक्ष के आने की भनक लगते ही जीआरपी के एसआई मानसिंह सिपाहियों के साथ दौड़े दौड़े प्लेटफार्म संख्या तीन में आए। तब तक यात्रियों के भीड़ ट्रेन में सवार हो चुकी थी। थानाध्यक्ष ने कहा कि वह ट्रेन के आने जाने के समय पूरी सतर्कता के साथ प्लेटफार्म में ड्यूटी करें। किसी तरह की परेशानी होने पर थाना पुलिस को सूचित करें। थाने से फोर्स मुहैया कराया जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 