पत्नी संग साले की शादी में जा रहे व्यापारी के बैग से सोने चांदी के जेवरात चोरी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पत्नी संग साले की शादी में शामिल होने जा रहे किराना व्यापारी के बैग से चलती बस से लाखों के सोने-चांदी के गहने और नकदी पार कर दी गई। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच के नाम पर व्यापारी को बहलाने में लगी हुई है। चोरी की घटना दो दिन पुरानी हो चुकी है।
शहर के विवेक नगर मोहल्ला निवासी अंशुल गुप्ता किराना व्यापारी है। उन्होंने बताया कि छह फरवरी को अपने साले की शादी में शरीक होने के लिए पत्नी पूजा और दो वर्षीय पुत्री दिशा को लेकर हमीरपुर डिपो की बस से महोबा को रवाना हुए थे। महोबा से उन्हें छतरपुर के लिए बस पकड़नी थी। बस के परिचालक ने उनका ट्रॉली बैग बस की डिक्की में पीछे रखवा दी। बैग में सोने-चांदी के करीब छह लाख रुपए कीमत के गहने और दस हजार रुपए कैश रखा था। बस मौदहा कस्बे में हाईवे में 15 मिनट तक रुकी रही। अंशुल ने बताया कि जब वह महोबा में बस से उतरकर दूसरी बस में छतरपुर जाने को सवार हुए तब उन्होंने बच्ची का डायपर निकालने को जैसे ही बैग खोला वैसे ही उन्हें बैग में कट लगा हुआ दिखा। जिसे फैवीक्विक से जोड़ा गया था। बैग को जब चेक किया तो उससे जेवर और नकदी गायब थी। इसकी सूचना उन्होंने अपने पिता उमेश गुप्ता को फोन दी। अंशुल ने हमीरपुर डिपो के बस परिचालक के ऊपर इस चोरी को अंजाम देने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद उन्होंने सदर कोतवाली में तहरीर दी है, लेकिन अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई हैं। जांच के नाम पर बहलाया जा रहा है

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 