मदरसा संचालकों ने डीएम से मिलकर बताई समस्या, उत्पीड़न का लगाया आरोप
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के संचालन को लेकर हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति लेकर गुरुवार को मौदहा के मदरसा शेख अब्दुल कादिर जीलानी कम्हरिया रोड के संचालक डीएम से मिलने पहुंचे। मदरसा संचालकों ने आरोप लगाया कि प्रशासनिक अधिकारी सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद बार-बार मदरसे की जांच करने और बंद कराने का दबाव बनाने की नीयत से उत्पीड़नात्मक कार्रवाई करने पर उतारू हैं।
बता दें कि मौदहा के कम्हरिया रोड में शेख अब्दुल कादिर जीलानी मदरसा का संचालन होता है। यह मदरसा गैर मान्यता प्राप्त है और अपने संसाधनों से संचालन करता है। इस मदरसे के संचालक मौलाना मुहम्मद आसिम सिद्दीकी गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के 21 अक्टूबर 2024 को पारित किए गए आदेश की प्रति लेकर डीएम से मिलने पहुंचे। बता दें कि दो दिन पूर्व ही इस मदरसे में एसडीएम मौदहा और अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जांच करने पहुंचे थे। जहां जांच के नाम पर संचालकों के ऊपर मदरसे को बंद करने का अनावश्यक दबाव बनाया गया।
मदरसा संचालकों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के संचालन की अनुमति दी हुई है। उनका मदरसा सोसाइटी द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसमें बच्चों को दीनी और दुनियावी तालीम दी जा रही है। बावजूद इसके उत्पीड़न करने की नीयत से बार-बार उनके मदरसे की जांच के नाम पर कोई न कोई अधिकारी आता रहता है। सभी जिम्मेदारों को वह मदरसा संचालन के समस्त अभिलेख उपलब्ध करा चुके हैं। फिर भी भ्रम की स्थिति पैदा की जाती है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 