रेलवे क्रासिंग 31 में भारी भरकम गड्ढा रोज लगता है जाम
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर कस्बे के बांदा मार्ग के रेलवे फाटक के समीप बीच मार्ग में भारी भरकम गड्ढा होने से हादसे की आशंका बनी रहती है। साथ ही आए दिन वाहन फंसने से जाम के हालात पैदा होते हैं। इससे लोग परेशान है। कस्बे के बांदा मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 31 के समीप बांदा मार्ग में बालू लादकर आने वाले वाहनों से गिरने वाले पानी से भारी भरकम गड्ढा हो गया है। इससे आए दिन वाहन फंसने से जाम के हालात पैदा होते हैं। स्थानीय निवासी रमेश,अंकित, अमरीश वर्मा, कमलेश यादव, सत्य प्रकाश,सुनील आदि ने बताया कि सुबह शाम जाम के हालात पैदा होने से भारी मुसीबतें होती हैं। सुबह के समय कई यात्री ट्रेन होने के कारण क्रॉसिंग ज्यादा समय तक बंद होती है। इससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लगती है। सड़क खराब होने से भारी वाहन आडा तिरछा होते है। इससे हालत बदतर हो जाते हैं। पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता राजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि मार्ग का टेंडर हो गया है। जल्दी ही कार्य शुरू होगा। रेलवे के अवर अभियंता उपेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने निरीक्षण में खराब सड़क देखी है। दो दिन के अंदर कार्य कराकर गड्ढों को ठीक कराया जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 