अंतरराज्यीय पहलवान बाबी ने वीरेंद्र टेढ़ा को पटका
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के ऐतिहासिक दो दिवसीय दंगल के प्रथम दिन नामीगिरामी पहलवानों के मध्य रोमांचक कुश्तियां हुई। दंगल का शुभारंभ इटरा आश्रम के महंत स्वामी वेदानंद सरस्वती उर्फ बलराम दास महाराज ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। दंगल देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी रही।
कस्बे के जमीनदार स्वर्गीय झूरी मिश्र की स्मृति में बसंत पंचमी पर होने वाले इस ऐतिहासिक दंगल में प्रथम दिन नामीगिरामी पहलवानो ने कुश्ती के दांवपेंच दिखाए। रोमांचक कुश्तियों में कालपी के रिशु को कानपुर के डैनी ने हराया। मथुरा के रोहित ने कानपुर के अंशु को जोरदार पटकनी दी। उन्नाव के लवकुश ने रोमांचक मुकाबले में टेढ़ा के वीरेंद्र को पटक दिया। टेढ़ा के पवन ने छानी के सत्यम को पराजित किया।लखनऊ के अंतरराज्यीय पहलवान बाबी मिश्रा का मुकाबला टेढ़ा के वीरेंद्र पहलवान से हुआ। आठ मिनट की रोमांचक कुश्ती में बाबी विजेता बने। इंगोहटा के कल्लू व खपटिहा मोहित, इटरा के शनि व खपटिहा के छोटू,कैथी के रामबाबू व हाथरस के गौरव, अलीगढ़ के रवि व कौशांबी के राहुल आदि की कुश्ती बराबरी पर छूट गई। संचालन सुरेश यादव दपसौरा ने किया। रेफरी की भूमिका रामकिशुन नन्ना एवं मुन्ना पहलवान ने निभाई। इस मौके पर दंगल के आयोजक जयप्रकाश दीक्षित उर्फ बब्बू भैया, रामदत्त पांडे, डॉ इमामुद्दीन, कुंजबिहारी पांडे, गोपी नन्ना,रामबाबू अवस्थी, पंकज तिवारी, राघवेंद्र पांडे, श्याम बिहारी पांडे आदि हजारों लोग मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 