कोखराज हांडियां एक्सप्रेसवे और क्यूब रूट फाउंडेशन ने किया छात्रवृत्ति वितरण
उपदेश टाइम्स न्यूज़ दैनिक समाचार संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज
उतराव।कोखराज हडियां एक्सप्रेसवे प्राइवेट लिमिटेड और क्यूब रूट फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के 26 छात्र-छात्राओं को उनके वार्षिक बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 10-10 हजार रुपए की छात्रवृत्ति के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कंपनी के परियोजना प्रमुख अविनाश कुमार ने बताया कि क्यूब रूट फाउंडेशन 2020 से देश भर में सड़क परियोजनाओं के आस-पास के सरकारी विद्यालयों के मेधावी छात्रों को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान करता है। साथ ही विद्यालयों को आरओ मशीन, पंखे और अलमारी जैसी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाती हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रेजिडेंट इंजीनियर प्रमोद यादव और सोरांव थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। वरिष्ठ सड़क सुरक्षा प्रबंधक अभिषेक यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया। थाना प्रभारी तिवारी ने छात्रों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्लाजा प्रबंधक शशिभूषण द्विवेदी, प्लाजा प्रबंधक नवीन यादव, मेंटेनेंस मैनेजर राहुल बुटोला, उपप्रबंधक कौशल किशोर सोरांव और घटना प्रबंधक धीरज कुमार तिवारी व परियोजना प्रबंधक धीरज श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने इस पहल के लिए क्यूब रूट फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम 