सड़क दुर्घटना में वेल्डिंग मैकेनिक की मौत घर में मचा कोहराम
उपदेश टाइम्स न्यूज़ दैनिक समाचार राजकुमार त्यागी प्रयागराज
उतराव। उतराव गांव निवासी एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वहीं घर पर जब शव पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। उतराव गांव निवासी इस्तेखार उर्फ सुज्जन जो इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वही उनका बेटा मोहम्मद इरफान उम्र 27 वर्ष जो अहमदाबाद में रहकर एक कंपनी में वेल्डिंग का काम करता था। वही उसका विवाह हडिया निवासी मोहम्मद मोइन के यहां 18 फरवरी को बरात जानी थी। शादी नजदीक होने के कारण वह अपने साथी नूर खान,आमिर खान व एक अन्य साथी निवासी अकबर पुर टांडा के साथ अहमदाबाद से ट्रेन से टांडा अकबरपुर आया और स्टेशन से निकलकर चारों साथी एक ई रिक्शा पर बैठकर अपने गंतव्य स्थान पर जा रहे थे कि रास्ते में ही अचानक गड्ढे में ई रिक्शा नियंत्रित हो गई और पलट गई।जिसमें मोहम्मद इरफान को गंभीर चोटे आई। आनंन फानन में साथ में रहे साथी उसे जिला अस्पताल अकबरपुर टांडा लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं साथियों द्वारा उसके भाई रिजवान उर्फ रिज्जू को सूचना दी तो परिजनों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर शव को लेकर वही अपने निजी आवास उतराव बोझिल आंखों से लेकर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाई दो बहनों में सबसे बड़ा था। वही मृतक की शादी 25 दिन बाकी थी। मोहम्मद इरफान की मौत से माता नजमा बेगम समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम 