महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल
उपदेश टाइम्स न्यूज़ दैनिक समाचार संवाददाता राजकुमार त्यागी प्रयागराज
प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर उतराव थाने में अस्पताल अधूरा
दुर्घटना में घायलों को नहीं मिलेगी तत्काल मदद
उतराव।प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रयागराज-वाराणसी हाईवे पर स्थित उतराव थाने में एक ही छत के नीचे पुलिस और अस्पताल की सुविधा देने की योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है।
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के आने-जाने के बावजूद, उतराव थाने में बन रहा अस्पताल आधा-अधूरा पड़ा है। यह अस्पताल विशेष रूप से दुर्घटना के शिकार लोगों को तत्काल इलाज मुहैया कराने और पुलिस की कागजी कार्रवाई में लगने वाले समय को कम करने के लिए प्रस्तावित किया गया था।
वर्तमान स्थिति में न तो अस्पताल का निर्माण पूरा हुआ है और न ही स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की गई है। ऐसे में दुर्घटना की स्थिति में घायलों को एक ही स्थान पर पुलिस और चिकित्सा सहायता मिलने की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, अब यह अस्पताल महाकुंभ के समापन के बाद ही शुरू हो पाएगा, जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है।

शादीशुदा युवक ने जाति छिपाकर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
मकान के विवाद दबंगो ने महिला को पीटा,मुकदमा के बाद अब मिल रही है धमकी
गणेश आईटीआई में 29 छात्रों को किया गया टेबलेट वितरण
वन विभाग की करोड़ों की जमीन पर भू माफियाओं के कब्जे में
रेल कर्मचारियों की समस्याओं और मांगों को रेल मंत्री तक पहुंचाने में नहीं रहेंगे पीछेः नन्दी
टॉप 10 सूची में केडी पब्लिक विद्यालय के छात्राओं ने लहराया परचम 